Bihar News: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
छपरा में नाबालिग प्रेमी युगल की दिल दहला देने वाली मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा गांव की है, जहां बुधवार देर शाम दोनों नाबालिगों ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार दोनों की उम्र लगभग पंद्रह वर्ष बताई जा रही है। परिजनों के घर पर न होने के दौरान दोनों ने यह कदम उठाया। जब लड़की के वृद्ध दादा शाम को खेत से लौटे और काफी देर तक आवाज देने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए दोनों के शव एक ही रस्सी से पंखे से लटके हुए थे। उनकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पढे़ं;छपरा में दर्दनाक हादसा, दाहा नदी में डूबे मासूम का शव 12 घंटे बाद मिला; बेटे को देख मां हुई बेहोश घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने शवों का अंतिम संस्कार करने की कोशिश भी की, लेकिन बाद में इसकी सूचना सहाजितपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, छानबीन की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। नाबालिग उम्र में इस तरह का भयावह कदम उठाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लोग सकते में हैं और परिवारों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि गांव में शोक और अविश्वास का माहौल बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:38 IST
Bihar News: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी #CityStates #Saran #Bihar #ChapraNews #ChapraHindiNews #ChapraViralNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #SubahSamachar
