PM Modi Diet Plan: देशवासियों की थाली पर बात करते हुए पीएम मोदी बोले- साल में 300 दिन जरूर खाता हूं सुपर फूड

देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के लिए बिहार के भागलपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की तीन पहचान से स्वागत किया गया- 1. मिथिला की पहचान मखाना के माला से, 2. अंग की पहचान टिकुली कलाकृति से, और 3. भागलपुरी सिल्क के चादर से। बात खेती की हो रही थी, तो पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों की थाली पर विस्तार से बात की। उन्होंने अपनी इच्छा जताई कि वह हर थाली में अलग-अलग राज्यों के अनाज देखना चाहते हैं। इसी चर्चा के दौरान उन्होंने अपने डायट प्लान की चर्चा भी कर दी। उन्होंने बताया कि साल के 365 में से 300 दिन वह एक सुपर फूड जरूर लेते हैं- मखाना। उन्होंने मखाना उत्पादन के लिए बिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सुपर फूड को अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है और इसके लिए ही मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। पीएम मोदी बोले-शहरों में सुबह के नाश्ते का प्रमुख अंग है मखाना पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान सम्मान योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की मेहनत के कारणबीते सालों में भारत का कृषि निर्यात बहुत बढ़ा है। किसानों को उत्पाद की ज्यादा कीमत मिल रही है। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बिहार पर आए और कहा-"अब बारी बिहार के मखाना की है। मखाना आज देश के शहरों में सुबह के नाश्ते का प्रमुख अंग बन चुका है। मैं365 दिनों मेंसे 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं। यह सुपर फूड है। इस बार के बजट में हमारी सरकार ने मखाना बोर्ड का एलान किया गया है। पूर्वी भारत में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए अबबिहार अहम भूमिका निभाएगा। बिहार में फूड प्रोसेसिंग के जुड़े संस्थान स्थापित किए जाएंगे।" कल कृषि मंत्री उतरे थे खेत में, बजट में वित्त मंत्री ने बताई थी खूबियां पीएम मोदी से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार पहुंच गए थे। वह मखाना उत्पादक किसानों से मिलने पहुंचे तो कीचड़ भरे खेत में भी उतर गए थे। उन्होंने मखाना की खेती को देखा-समझा और इसकी संभावनाओं पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। इससे पहलेवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना आठवां बजट पेश करते हुए मखानाका जिक्र किया था।उन्होंनेबिहार में मखाना बोर्ड का गठन किए जाने की बात करते हुए कहा था किइससे मखाने का उत्पादन बढ़ेगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल,मखाना कमाल का सुपर फूड माना जाता है, क्योंकिइसका सेवनवजन घटाने के लिए भी होता है।मखाने का रोजाना सेवन किया जाए तो शरीर में मौजूद कॉलेस्ट्रॉल, सोडियम और प्रोटीन की कमी दूर होती है। यह हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है।पुरुषों की सेहत पर भी इसके कई फायदे देखने को मिलते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi Diet Plan: देशवासियों की थाली पर बात करते हुए पीएम मोदी बोले- साल में 300 दिन जरूर खाता हूं सुपर फूड #CityStates #IndiaNews #Bihar #Bhagalpur #National #Patna #Kosi #Purnea #SuperFoods #PmModiDietPlan #SubahSamachar