Bihar News: मोतिहारी की छात्राओं ने लहराया परचम, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
मोतिहारी के रामगढ़वा प्रमुख रीता देवी ने कहा कि रेशमा देवी प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय की 17 छात्राओं ने मेडल जीत कर रामगढ़वा के नाम को राज्य में गौरवानवित किया है। इस उपलक्ष्य में इन्होंने इन प्रतिभागी विजेता छात्राओं को मेडल पहनाया और टिफिन बॉक्स प्रदान किया। साथ ही कहा कि पढ़ाई के साथ छात्राएंहर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। इन्होंने इस विद्यालय की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि राजधानीपटना के गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेलप्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को रामगढ़वा के रेशमा देवी प्रोजेक्ट कन्या + 2 विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कराया गया और विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने किया। इस अवसर पर इस विद्यालय की विजेता सभी 17 प्रतिभागी छात्राओं को प्रमुख रीता देवी ने मेडल और टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. राजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा प्रमुख रीता देवी और उनके पति विशाल गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद राज्य व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजेता छात्राओं को बारी-बारी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा पलवी कुमारी के साथ अन्य खेलों में मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं सुगंधी कुमारी, अंजली कुमारी, साहिना प्रवीन, नन्दनी कुमारी, सुमिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, संध्या कुमारी, निधि कुमारी, सीमा कुमारी, प्रिया कुमारी, संध्या कुमारी, लवली कुमारी, अलिशा प्रवीण, रोशनी कुमारी, यासमीन खातून औरसुनीता कुमारी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रीता देवी नेकहा कि पढ़ाई के साथ छात्राएंहर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। इन्होंने इस विद्यालय की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ. राजीव के साथ शिक्षक रितु रानी, ललन राम, खेल शिक्षक मो. राजुल, प्रियरंजन पांडेय, नीरज सिंह, इमामुल हक, नंदकिशोर सहनी, बमशंकर सिंह, उमेश कुमार, अंशिका गुप्ता और स्वेता कुमारी इत्यादि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:47 IST
Bihar News: मोतिहारी की छात्राओं ने लहराया परचम, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MotihariNews #StateLevelSports #ReshmaDeviProjectGirlsSchool #SubahSamachar