Bihar News : सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में घंटाघर का काम इस कारण रुक गया था, नगर आयुक्त ने बताई सारी बात

बिहार बहुत तेजी से बदल रहा है। इसके तहत विकास के कई कार्य किये जा रहे हैं। इसी में एक कार्यबिहारशरीफ के घंटाघर है, जिसके निर्माण का कार्य बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है। इसकाअनुमानित लागत लगभग ₹20 लाख है।इस संबंध मेंनगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि घंटाघर निर्माण का कार्य अभी चल ही रहा है। उन्होंने बताया किअभी इसकेडिज़ाइन पर काम चल रहा है।डिज़ाइन फाइनल होने के बादनाला रोड प्रोजेक्ट पर काम होना है।नगर आयुक्त ने कहा कि नाला रोड के कार्य को पूरा होने के बाद भी कई कार्य हैं, जो बचे हुए हैं। यह खबर भी पढ़िए -Bihar News: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी समेत तीन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश; जानिए, क्या आरोप है तीनों पर इस वजह से शुरू होने की हुई थी चर्चा प्रगति यात्रा के दौरान प्रतीकात्मक रूप से घड़ी को अस्थायी रूप से चालू किया गया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने घंटाघर का "उद्घाटन" समझ लियान था। इस संबंध में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिएघड़ी को अस्थायी रूप से चालू किया गया था। उन्होंने कहा किनिर्माण के शुरुआती दिनों में घंटाघर से तार चोरी हो गई थी, इस वजह से कार्य में बाधा आई थी। अब तार बदल दिए गए हैं और निर्माण फिर से चालू किया गया है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कहना है किमुगलकुआ और नाला रोड क्षेत्र में कोर्ट के स्थगन आदेश (Stay Order) के कारण मुख्य कार्य प्रभावित हुआ है, लेकिन अन्य हिस्सों का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar News : सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में घंटाघर का काम इस कारण रुक गया था, नगर आयुक्त ने बताई सारी बात #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar