Bihar News: बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी मौत, चार मंजिला मकान के नीचे मिली लाश

नालंदा जिले के हरनौत बाजार में एक दर्दनाक घटना ने स्थानीय समुदाय को हिला दिया है। नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र मेंएक 27 वर्षीय ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) के कर्मचारी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक मनीष कुमार, जो सीतामढ़ी जिले के मूल निवासी थे।हरनौत बीआरसी में ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक (बीपीएम) के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय स्रोतों के अनुसार, वह हरनौत बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के किनारे स्थित एक किराए के चार मंजिला मकान में अकेले रहते थे। वह पिछले दोसाल से हरनौत बीआरसी में कार्यरत थे। यह भी पढ़ें:वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन में प्रदर्शन, विपक्ष के विधायकों ने किया जमकर हंगामा स्थानीय शिक्षक प्रकाशचंद्र भारती ने बताया कि बुधवार की सुबह मोहल्ले वालों ने मकान के पीछे मनीष कुमार के शव को देखा। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। उनके सहकर्मी नवीन कुमार के अनुसार, मनीष पिछले कुछ दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में थे। आसपास के लोगों से पता चला कि वह छत से नीचे गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पूरे बिहार में आउटसोर्सिंग कर्मी जिसके अधीन बीपीएम भी आता है। उनका 31 मार्च के बाद सेवा समाप्त कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें:'तुमने मुझे भाई क्यों बोला, मैं तुम्हारा बाप लगता हूं', बस इतनी सी बात पर युवक को छुरा घोंपकर मार डाला वहीं, इस मामलें में हरनौत थाना के थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने पुष्टि की कि मृत्यु की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वर्तमान मेंशव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा गया है। मौके से शराब का पाउच भी बरामद किया गया। साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसल को भी बुलाया गया है। परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी मौत, चार मंजिला मकान के नीचे मिली लाश #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #NalandaNews #BrcWorkerMysteriousDeath #HarnautPoliceStation #Crime #SubahSamachar