Bihar News : हाजीपुर के डाक बंगला रोड स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की रेड, सुबह 4.30 बजे पहुंची थी टीम
NIA raids In Hajipur: बिहार के हाजीपुर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की रेड जारी है। जिले के डाक बंगला रोड मेंस्टैंड संचालक राजू राय के घर पर सुबह से रेड जारी है। वहीं, स्थानीय थानें की पुलिस मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम सबुह करीब 4.30 बजे घर पर पहुंच गई थी। इस खबर को बढ़ाया जा रहा है। ये भी पढ़ें-STET-TRE 5 Exam : बिहार चुनाव के बाद TRE 5, एसटीईटी को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताई योजना ये भी पढ़ें-Bihar News : बिहार में बंद पड़ी है आपकी फैक्टरी जवाब 'हां' है तो तीन दिन में खोलने का रास्ता समझ लीजिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:54 IST
Bihar News : हाजीपुर के डाक बंगला रोड स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की रेड, सुबह 4.30 बजे पहुंची थी टीम #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #NiaRaids #BungalowRoad #SubahSamachar