Nitish Kumar : चिराग पासवान के दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मगर न गले मिले, न कुछ बात की

लोजपा (रामविलास) केराष्ट्रीय अध्यक्षचिराग पासवान ने सोमवार कोदावत- ए -इफ्तारकार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और विजय चौधरीके साथ-साथ भाजपा और जदयू के कई कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। यह कार्यक्रम लोजपा (रामविलास) के कार्यालय में आयोजित की गई थी।चिराग पासवान सभी नेताओं से गले मिलकर उनकोदावत- ए -इफ्तार की बधाई देते नजर आये। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए लेकिन चिराग पासवान के गले नहीं मिले। यहां तक कि न तो चिराग पासवान बल्कि किसी भी नेता से वह न तो किसीके गले मिलेऔर न ही किसी से बात की।हालांकि वहां मौजूद पत्रकारों जोर-जोर से उनको गले लगने के लिए भी कहने लगे- सर गले लग जाईये, लेकिन सबको अनसुना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से निकल गये। यह खबर भी पढ़ें-Election: गया टाउन विधानसभा सीट का 'चक्का जाम' बना मुद्दा; सत्ता का संग्राम में कहां फंसे मंत्री प्रेम कुमार राष्ट्रीय जनता दल ने इमारत-ए-शरिया का एक पत्र शेयर किया था, जिसमेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोइफ्तार पार्टी सेबॉयकॉट करने की बात कही गई थी। उस वायरल किये गये पत्र मेंलिखा थाकि सात मुस्लिम संगठनों ने सीएम की इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया है। यह स्वागत योग्य है। उन सात मुस्लिम संगठनों में इमारत शरिया, जमात इस्लामी, जमात अहले हदीस,खान्काह मोजीबिया, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमियत उलेमा ए हिंद और खान्काह रहमानी शामिल हैं, जिन्होंने यह फैसला पूरी दानिशमंदी से किया है। इमारत-ए-शरिया केपत्र के अनुसार मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार कभी सियासी भरोसेमंदी के लायक नहीं रहे हैं। पत्र में लिखा है किमुझे कई तंजीमों के रहनुमाओं ने बताया है कि वक्फ बिल पर तीन डेलिगेशन उनसे मिला लेकिन तीनों को उन्होंने कभी यह यकीन नहीं दिलाया कि वह वक्फ बिल की मुखालफत करेंगे। अंतिम में लिखा है किजब नीतीश कुमार अपनी सियासी हैसियत का इस्तेमाल मुसलमनों के हित में नहीं कर सकते तो उन्हें मुसलमानों को अपनी सियासी ताकत का एहसास कराना ही चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Nitish Kumar : चिराग पासवान के दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मगर न गले मिले, न कुछ बात की #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar