Bihar News: मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में पेंटर की मौत, घर लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक
Muzaffarpur News: पेंटर की सड़क हादसे में मौत, घर लौटने के दौरान हुई थी बाइक अनियंत्रित पूर्वी चंपारण अपने घर लौट रहे पेंटर की सड़क हादसे में मौत,बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने से हुआ हादसा। मुजफ्फरपुर में देर शाम सड़क दुर्घटना में एक पेंटर की मौत हो गई। वह अपना काम को खत्म कर देर शाम को घर लौट रहा था। तभी इसी दौरान में मोतीपुर साहेबगंज सड़क मार्ग के बलथी पेट्रोल पंप के पास अंधेरे में पेंटर की बाइक पेड़ से टकरा गई। तेज आवाज को सुन स्थानीय लोगों मौके पर दौर पड़े। सूचना के मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में साहेबगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां कुछ देर में ही इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रौशन कुमार (27 वर्ष) दिलावरपुर भगवानपुर थाना केसरिया पूर्वी चंपारण जिले के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर मृतक रौशन के पिता जितेंद्र कुंवर ने बताया कि उनके दो लड़के हैं। रौशन बड़ा लड़का है और पेंटर है। उनका काम अभी मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में चल रहा था। हर दिन वह सुबह को चला जाता था और शाम को घर आ जाता था। पुलिस के द्वारा बताया गया कि सड़क हादसे में रौशन की मौत हो गई है। रौशन के कमाई से घर चलता था और उसको शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी उसके दो बच्चे थे। घटना से पूरा परिवार टूट गया है। वहीं, इस पूरे मामले में राजेपुर थाना के एसएचओ राधे श्याम ने बताया कि एक देर शाम ग्रामीण के द्वारा एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु पीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई है। मृतक पेंटर का काम करता था और प्रतिदिन मुजफ्फरपुर आना जाना था। घटना का कारण बाइक की पेड़ से टक्कर होने से हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 19:35 IST
Bihar News: मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में पेंटर की मौत, घर लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurRoadAccident #BikeAccident #PainterDies #RoshanKumar #EastChamparan #Motipur-sahebganjRoad #BalthiPetrolPump #SubahSamachar