Bihar News: लाली यादव हत्याकांड में पप्पू यादव ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात, SIT जांच की मांग
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चैनपुर गांव में दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना की जानकारी ली और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पप्पू यादव के गांव पहुंचते ही भारी संख्या में लोग जुट गए। गौरतलब है कि तीन दिन पहले चैनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने कई बार सीवान एसपी से संपर्क कर दोषियों को निलंबित करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने राज्यपाल से मिलने और विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की घोषणा की। पढ़ें;पति ने पत्नी को गांजा बेचने के लिए कहा, मना करने पर पीट-पीटकर घायल किया सांसद ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम हाईकोर्ट भी जाएंगे। जब तक मुख्य आरोपी प्रशांत सिंह की नौकरी नहीं जाएगी, हम चैन से नहीं बैठेंगे।उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों का समर्थन बंद होना चाहिए। पप्पू यादव ने सीवान एसपी से अपराधी के घर को ध्वस्त करने की भी मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे बिहार में आंदोलन होगा। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अब सबकी नजरें प्रशासन की कार्रवाई और पप्पू यादव के अगले कदम पर टिकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:16 IST
Bihar News: लाली यादव हत्याकांड में पप्पू यादव ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात, SIT जांच की मांग #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanViralNews #SiwanLatestNews #SiwanHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharLatestNews #SubahSamachar