Bihar : सरकारी स्कूल में पढ़ाई का पैटर्न बदलेगा; किताब और पोशाक पर भी बड़ी घोषणा
शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ साथ अन्य कई बदलाव करने जा रही है।यह बड़ा बदलाव छठी सेशुरू होगी। दरअसल छठी सेआठवीं कक्षा तक को हाई स्कूल में जोड़ने की तैयारी है। अप्रैल में पिछली कक्षा के रिवीजन का प्लान बनाया गया है। इसके साथ साथ अब बच्चों को पोशाक के साथ-साथ किताबें भी दी जाएँगी। बिहार सरकार ने यह एलान किया है कि यह बदलावअप्रैल महीने से ही किया जायेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:19 IST
Read More:
Real estate
Bihar : सरकारी स्कूल में पढ़ाई का पैटर्न बदलेगा; किताब और पोशाक पर भी बड़ी घोषणा #RealEstate #SubahSamachar