PM Kisan : बिहार में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात, पीएम मोदी की सबसे बड़ी खूबी बताई

"किसानों को खाद लेने में क्या दिक्कत आ रही है, बीज में क्या परेशानी है, अनाज उत्पादन में किस तरह की समस्या आ रही है ऐसे सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद संवेदनशील हैं। इससे पहले की सरकारें किसानों को इतना तवज्जो नहीं देती थी। आज जिस तरह की सब्सिडी दी जा रही है और जिस तरह सीधे किसानों के खाते में पैसा जा रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता का ही प्रमाण है।" केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के हाथों किसान सम्मान निधि जारी होने के पहले भागलपुर के मंच से यह बातें कही। मोदीजी के आगमन पर होली-दिवाली मना रहा बिहार : चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भागलपुर में उत्साह और खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी नेता के आगमन पर ऐसा अभूतपूर्व उत्साह नहीं देखा, जैसा पीएम मोदी के लिए बिहार में देखने को मिल रहा है। पटना से लेकर दरभंगा और भागलपुर तक जनता में मोदी जी के प्रति अद्वितीय प्रेम और सम्मान दिख रहा है।यह तो केवल भागलपुर की जनता है। अगर पूरे बिहार की जनता यहां आती तो क्या होता! मोदी जी के आगमन पर बिहार में होली और दीवाली मनाई गई। खातों में सीधा पैसा डालने की सोच पीएम मोदी की पीएम मोदी ने छोटे किसानों का दर्द जाना। कांग्रेस ने कभी किसानों के खाते में पैसे नहीं डाला। आज पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों के खाते में पैसे डाले। आज से छह साल पहले पीएम मोदी ने किसानों के खाते में पैसे डालना शुरू किया था। कांग्रेस और राजद के नेता बड़ी बड़ी बातें करते हैं। आज यूरिया की एक बोरी आपको 266 रुपये देने होते हैं। यह बोरी 1750 रुपये में आती है। 1484 रुपये पीएम मोदी सरकार की ओर से भरा जाता है। मखाना पैदा करने वालों के लिए पीएम मोदी सरकार ने मखाना विकास बोर्ड बना दिया है। अब मखाना के किसान भी खुशहाल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से बिहार में एक उत्सव जैसा माहौल है। जनता पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले स्वच्छता अभियान चलाया गया, महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाली, और युवाओं ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। रात में दीपोत्सव मनाकर जनता ने प्रधानमंत्री के स्वागत की अपनी खुशी और समर्थन व्यक्त किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे, साथ ही कई अन्य योजनाओं और विकास कार्यों की घोषणा भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक वंदन और अभिनंदन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, देश के छोटे और सीमांत किसानों के सशक्तिकरण के लिए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को एक आंदोलन के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प 10,000 एफपीओ बनाने का पूरा हो रहा है, और वे 10,000वें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का उद्घाटन करेंगे। यह कदम किसानों को बाजार में बेहतर पहचान और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह बिहार दौरा राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है, क्योंकि यह न केवल विकास योजनाओं का उद्घाटन करेगा, बल्कि किसानों और आम जनता के लिए कई नई सौगातें लेकर आएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan : बिहार में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात, पीएम मोदी की सबसे बड़ी खूबी बताई #CityStates #IndiaNews #Bihar #Bhagalpur #National #BiharNews #ShivrajSinghChauhan #PmModi #SubahSamachar