Bihar News: छापेमारी में बवाल! भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, हवाई फायरिंग कर बचाई जान
वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड के जुरावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी वार्ड में पुलिस ने देशी शराब की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान एसआई धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल नवल राय के घर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन घर से शराब नहीं मिली। हालांकि पुलिस ने घर से शराब नहीं मिलने के बावजूद दो युवकों सोनू कुमार और बिजली राय को जबरदस्ती वाहन में बैठा लिया। इसी पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ में करीब 30-35 लोग शामिल थे, जिन्होंने पुलिस वाहन के सामने ठेला लगा दिया और ईंट-पत्थर चलाए। इस हमले में पुलिस कर्मी समेत बीएसएपी के जवान भी घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए एसआई धीरेंद्र कुमार ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एसआई की फायरिंग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि छापेमारी में कोई शराब नहीं मिली, फिर भी पुलिस ने गाली-गलौज की और हथियार दिखाकर धमकाया। पुलिस का कहना है कि जहां छापेमारी की जा रही थी वहां एक डब्बा शराब रखा था और आरोपी शराब पी रहा था। पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि शराब उसकी है और उसने इसे छिपाकर रखा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद आरोपी ने पुलिस को धक्का देकर मौके से फरार हो गया और पुलिस टीम पर स्थानीय लोग, महिलाओं और पुरुषों ने हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पढ़ें-Bihar News:भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा एसआई धीरेंद्र कुमार ने स्थिति बिगड़ने पर और पुलिस बल को मौके पर बुलाया। बाद में स्थिति को नियंत्रण में किया गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में FIR दर्ज कराई है। FIR में 15-20 अज्ञात पुरुष और 3-4 अज्ञात महिलाओं का नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए और फरार 10 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले 8 लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 11:17 IST
Bihar News: छापेमारी में बवाल! भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, हवाई फायरिंग कर बचाई जान #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HindiNewsBiharNews #BiharNews #SubahSamachar
