Bihar Election: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को पढ़ाई में तेजस्वी यादव से भी बताया पीछे; क्या-क्या जड़े आरोप

जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम की डिग्री पर ही सवाल उठा दिया है। कहा है कि सम्राट चौधरी तो मैट्रिक पास भी नहीं है। फिर उन्होंने कामराज यूनिवर्सिटी से स्नातक और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डी. लिट्. की डिग्री कैसे ले ली इसका जवाब सम्राट चौधरी को खुद देना चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा सम्राट चौधरी के मैट्रिक फेल होने की बात मैं नहीं बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में कही है और सम्राट चौधरी ने 2010 में इस बात को स्वीकार किया है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने आज पटना में प्रेस वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ही उन्होंने यह आरोप लगाएआइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या बातें कही 'कांग्रेस नेता सदानंद सिंह की हत्या का आरोप' उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर ने बड़ा आरोप लगया कि सम्राट चौधरी का पहला नाम सम्राट कुमार मौर्य है। 1998 पर इन पर कांग्रेस के बड़े नेता सदानंद सिंह की हत्या कर दी गई। आरोप सम्राट चौधरी पर लगा कि इन्होंने बम मारकर सदानंद सिंह समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई। सम्राट चौधरी जेल गए। छह महीने बाद नाबालिग होने के नाम पर वह जेल से निकले। जनता को मैं बता रहा हूं कि आपका उपमुख्यमंत्री मर्डर का अभियुक्त है। वह जेल गए हैं।प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि पहली बार मंत्री बनने के बाद उन पर उम्र घोटाला का आरोप लगा। केस हुआ। इसके बाद मंत्री पद छोड़ना है। यह बात तो पुरानी हो गई। सम्राट चौधरी भी कई बार कहते हैं कि यह बात पुरानी हो गई। सब सेटल हो गया। लेकिन, एक बात सेटल नहीं हुई। 'इनका चाल चरित्र चेहरा अब सामने आ चुका है' प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया किसुप्रीम कोर्ट के दस्तावेज में सम्राट चौधरी के वकील ने जो दस्तावेज पेश की, उसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि सम्राट कुमार मौर्य जो मैट्रिक पास होने का दावा कर रहे हैं, उन्हें मात्र 234 नंबर आया है। इसलिए वह परीक्षा फेल हो गए। यह दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में है। इसके बाद 2010 में जब सम्राट चौधरी ने जो हलफनामा दिया, उसमें लिखा कि मैं सातवीं पास हूं। अब जनसुराज का सवाल है कि इस राज्य के डिप्टी सीएम यह बताएं कि वह मैट्रिक कब पास किए क्योंकि 2010 के बाद उन्होंने मैट्रिक पास दी नहीं है। अब सीधा सवाल यह है कि सम्राट कुमार मौर्य ने मैट्रिक परीक्षा कब पास किया प्रशांत किशोर ने कहा कि यह आदमी इतना फर्जी है कि इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास ही नहीं की और दावा करते हैं कि मैंने डी. लिट्. पास की है वह भी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से। प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि सम्राट चौधरीबिहार के नाम बदलू नेता हैं।इनका चाल चरित्र चेहरा अब सामने आ चुका है। अब जनता ही इनका भविष्य तय करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को पढ़ाई में तेजस्वी यादव से भी बताया पीछे; क्या-क्या जड़े आरोप #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar