Bihar News: सजुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छोटे भाई को लिया गया हिरासत में
मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र स्थित सजुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और राजद नेता राजकिशोर यादव की मासूमगंज बाजार स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजकिशोर यादव चार बार से पैक्स अध्यक्ष रह चुके थे। घटना की जानकारी अनुसार, बुधवार रात लगभग आठ बजे राजकिशोर यादव और उनके छोटे भाई प्रमोद यादव ने खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। गुरुवार सुबह जब राजकिशोर नहीं उठे, तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा कि उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी। शव पर कई जगह चोट के निशान और प्राइवेट पार्ट पर खून के दाग देखे गए। पढ़ें:बेतिया में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई प्रमोद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर ने बताया कि शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है और शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं। उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला हो सकता है, हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है। घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद यादव और राजकिशोर यादव कई वर्षों से साथ रह रहे थे और ऐसे में छोटे भाई द्वारा बड़ी भाई की हत्या करना संभव नहीं लगता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 16:52 IST
Bihar News: सजुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छोटे भाई को लिया गया हिरासत में #CityStates #Munger #Bihar #MungerNews #MungerViralNews #MungerCrimeNews #MungerHindiNews #MungerLatestNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #SubahSamachar