Bihar News: नेशनल हाइवे पर ब्लास्ट हो गई स्कूटी, गंभीर रूप से झुलसे बाप और बेटी की मौत, दो घर आग की चपेट में
गोपालगंज जिले में ऊंचकागाव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप एनएच-531 पर बीच सड़क में अचानक सेपटाखा-बारूद से भरी स्कूटी ब्लास्ट कर गई। ब्लास्ट के दौरान स्कूटी पर सवार बच्ची और उसके पिता गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से रेफर कर पटना ले जाते वक्त दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, बारूद की चिंगारी से आसपास की दो झोपड़ी में भीषण आग लग गई थी। घटना के बाद एनएच पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों का परिचालन बंद हो गया। गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि बारूद पटाखा वाली थी। पटाखा लेकर जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, जिन घरों में आग लगी है, वहां दमकल की टीम पहुंचकर बुझाने में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर दो मिनट मौन रख पीएम मोदी का पहला संबोधन; सीएम नीतीश क्या बोले एनएच पर इस तरफ से स्कूटी ब्लास्ट की घटना के बाद क्षेत्र के लोग हैरान रह गए। अचानक सड़क पर पटाखा विस्फोट की घटना से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें:सर्वदलीय बैठक में नहीं रहेगी बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी, संजय झा ने बताई वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:05 IST
Bihar News: नेशनल हाइवे पर ब्लास्ट हो गई स्कूटी, गंभीर रूप से झुलसे बाप और बेटी की मौत, दो घर आग की चपेट में #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #GopalganjNews #ScootyBlast #NhScootyBlast #Accident #FireInTheHouse #BiharScootyBlastNews #SubahSamachar