Bihar Police : पिता को जेल भेजकर बेटे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, अब आरोपी दारोगा सस्पेंड; एसपी ने की कार्रवाई
बेगूसराय में एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगा है। एसपी ने अब उस पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। मामलानावकोठी थाना का है, जहां आरोपी दरोगा पदस्थापित है। नावकोठी थानान्तर्गत एक नाबालिग ने दरोगा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बखरी डीएसपी से की। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएसपी खुद थाना पहुंचे और आरोपी दारोगा को पकड़कर अपने साथ ले गये। इस बात की जानकारी जब बेगूसराय एसपी मनीष कुमार को हुई तब उन्होंने बिना देर किये उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। पीड़ित ने डीएसपी को दिया आवेदन पीड़ित ने डीएसपी को आवेदन दिया, जिसमें उसने लिखा है कि उसके साथ नावकोठी थाने के ही एक पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० अरविन्दशुक्ला ने संध्या में निजी आवास पर बुलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार का अपराध किया है। बेगूसराय पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि प्राप्त आवेदन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी थानाध्यक्ष के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करते हुए एवं उनके द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पुलिस पीड़ित व्यक्ति को मेडिकल जाँच कराने के लिए पुलिस सदर अस्पताल बेगूसराय ले गई। साथ ही मामले में आरोपी नावकोठी थाने के पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० अरबिन्द शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 13:48 IST
Bihar Police : पिता को जेल भेजकर बेटे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, अब आरोपी दारोगा सस्पेंड; एसपी ने की कार्रवाई #CityStates #Bihar #Munger #SubahSamachar