Bihar News: जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका, दोस्त पर हत्या का आरोप; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

सारण जिले में एक आयुर्वेदिक दवा व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया गांव निवासी शत्रुघ्न राय के रूप में हुई है। गुरुवार देर रात उनका शव उनके ही व्यवसायिक दोस्त के घर के पास से बरामद किया गया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से चले आ रहे जमीनी विवाद के चलते उनके पति को जहर खिलाकर योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतारा गया। दोस्त पर हत्या का आरोप, परिवार और परिजन फरार शत्रुघ्न राय अपने दोस्त सह आरोपित के साथ ग्रामीण इलाकों में घूमकर विभिन्न कंपनियों की आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री किया करते थे। आरोप है कि इसी दोस्त ने उन्हें जहर देकर मार डाला। घटना के बाद से आरोपित और उसका परिवार फरार बताया जा रहा है। मृतक की पत्नी संगीता देवी ने कहा कि उनके पति की गतिविधियों पर परिवार के ही कुछ लोग नजर रख रहे थे और साजिश के तहत उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मढ़ौरा नरेश पासवान और गौरा थाना अध्यक्ष सिमरन कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट होगा, हालांकि प्रथम दृष्टया जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। यह भी पढ़ें-Bihar:सात साल से गायब लड़की को पुलिस ने लुधियाना से किया बरामद, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार गांव में तनाव और आक्रोश गांव के लोगों ने बताया कि शत्रुघ्न राय मिलनसार स्वभाव के थे और अक्सर आरोपित दोस्त के साथ दवा बिक्री के लिए बाहर जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से ग्रामीणों में स्तब्धता और आक्रोश है। इलाके में तनाव का माहौल है और ग्रामीण दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पत्नी की न्याय की गुहार संगीता देवी का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे न्याय की लड़ाई जारी रखेंगी। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सिमरन कुमारी ने कहा कि आरोप गंभीर हैं, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें-Bihar:बांग्लादेशी नागरिक पकड़ाया, बिहार के सीमावर्ती जिले में मंदिर के पास लगा रहा था चक्कर; वापस भेजा जा रहा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका, दोस्त पर हत्या का आरोप; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज #CityStates #Crime #Saran #Bihar #SubahSamachar