Bihar News: प्रसव कराने आई महिला की संदिग्ध मौत, डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा में प्रसव कराने आई महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामला बिहार शरीफ सदर अस्पताल का है। मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर निवासी सुजीत शर्मा की (22) वर्षीया पत्नी खुशबू देवी के रूप में की गई है। डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि नवजात बच्चा फ़िलहाल एसएनसीयू में भर्ती है। घटना के सम्बंध में परिजन ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के उपरांत खुशबू देवी को रविवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया। प्रसूता की तबीयत बिगड़ते चली गई। जबरन बच्चे को बाहर निकाला गया। इसके बाद प्रसूता बेसुद हो गई। आनन-फानन में प्रसव करा रही महिला डॉक्टर ने रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल से निकलते ही खुशबू देवी की मौत हो गई। मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टर और नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया। सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर कुमकुम ने बताया कि आरोपों की जांच की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं सदर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: प्रसव कराने आई महिला की संदिग्ध मौत, डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Gaya #Bihar #NalandaBiharSharif #SadarHospital #DeathDuringDelivery #DoctorsNegligence #KhushbooDevi #HealthSystem #PoliceInvestigation #RuckusInHospital #MedicalNegligence #SubahSamachar