Bihar News: बेतिया में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग

बेतिया केपिपरासी थाना क्षेत्र के चनकुहवां गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मृतका 26 वर्षीय संध्या देवी, पत्नी प्रमोद यादव की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, संध्या देवी की शादी लगभग तीन महीने पहले प्रमोद यादव से बड़े धूमधाम से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही संध्या को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा। ससुराल वाले लगातार पैसों और अन्य सामान की मांग कर रहे थे। मृतका के भाई रामदरस यादव ने बताया कि बुधवार को प्रमोद यादव मायके पड़रौना के पुरहवा आए थे। इस दौरान ससुराल पक्ष की ओर से कुछ पैसे भी दिए गए। उसी दिन शाम को मायके वालों को फोन कर बताया गया कि संध्या के पेट में दर्द है और उसे दवा दी गई। लेकिन गुरुवार सुबह अचानक खबर आई कि संध्या की मौत हो गई। पढ़ें:'जिलों के समग्र विकास'पर राष्ट्रीय सम्मेलन काशुभारंभ,केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम चौधरी रहे मौजूद संध्या का शव मायके वालों के पहुंचने पर चादर से ढका हुआ था और केवल चेहरा हल्का सा दिखाई दे रहा था। संध्या के चाचा ने जोर देकर चादर हटाई, तो गले पर गहरे उंगली और दबाव के निशान दिखाई दिए। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि संध्या की हत्या गला दबाकर की गई है। पिपरासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दहेज जैसी कुप्रथा के कारण बेटियों की सुरक्षा खतरे में है। मृतका के परिजन प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में किसी और बेटी के साथ ऐसी घटना न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बेतिया में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BettiahViralNews #BettiahLatestNews #BettiahHindiNews #BettiahNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar