Bihar News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना नूरसराय थानाक्षेत्र के खरजम्मा गांव की है। मृतक की पहचान राहुल कुमार (20) के रूप में हुई है, जो पटना जिले के अथमलगोला थानाक्षेत्र के फूलपुर का निवासी था। राहुल के चाचा हिमांशु कुमार ने बताया कि दो साल पहले राहुल का जबरन विवाह कराया गया था। शादी के बाद से ही दंपति के बीच तनाव की स्थिति थी। हिमांशु कुमार ने आरोप लगाया कि राहुल की पत्नी का उसके बहनोई से अवैध संबंध था। राहुल इसका विरोध करता था। सोमवार की शाम को पत्नी ने राहुल को फोन करके बुलाया। जब वह ससुराल पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को बहनोई के साथ देखा। इसके बाद झगड़ा हुआ और राहुल को जबरदस्ती जहर पिला दिया गया। हालांकि, मृतक राहुल की सास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल खुद शराब पीकर ससुराल आया था। रास्ते में ही उसने कॉल कर बताया था कि उसने शराब में जहर मिला लिया है। ससुराल वालों ने तुरंत नूरसराय थाना को सूचना दी। उसके बाद पुलिस और परिजन उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की गहन छानबीन की जा रही है। युवक ने पुलिस के सामने बताया था कि वह जहर पीकर आया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #NalandaHindiNews #SuspiciousDeathOfSon-in-law #MurderAllegation #NursaraiPoliceStation #KharjammaVillage #AthmalgolaPoliceStation #SubahSamachar