Bihar: बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले- मेला देखने के लिए गया था, मेरे छोटे भाई ने ही मार कर लटकाया

बेगूसराय में जमीन विवाद में अपराधिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बछवाड़ा थाना में एक किशोरकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजे की फांसी लगाकर हत्या कर दिया।इतना ही नहीं उसके शव को घर की बल्ली से रस्सी से लटका दिया। ताकि लोगों को यह लग सके कि उसने आत्महत्या की है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में हुई। मृतक की पहचान सेठो महतो का पुत्र सुनील कुमार (15) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, वह सोमवार की शाम अपने घर से चैती दुर्गा मेला देखने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौट सका। देर शाम होने के बाद भी जब सुनील वापस नहीं लौटा तो परिजन खोज बीन शुरू की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया। परिजन खोजबीन करते हुए रात करीब 11 बजे घर से एक किलोमीटर दूर अपनी डेरा पर गया तो डेरा पर घर के बल्ली से रस्सी के सहारे सुनील का लटका हुआ था। घटना की सूचना पाकर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पिता ने जताया जमीन विवाद में हत्या की आशंका घटना के संबंध में मृतक के पिता सेठो महतो ने बताया कि उसका छोटे भाई के साथ घर और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। होली के समय ही उसने धमकी दी थी। आरोप लगाया है कि उसके छोटे भाई ने ही उसके बेटे की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। घटना के बाद से आरोपी चाचा घर छोड़कर फरार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सड़क हादसे में परिवार के चार की मौत, नहर में गिरी स्कॉर्पियो; दंपती और उनके दो बेटों की मौत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले- मेला देखने के लिए गया था, मेरे छोटे भाई ने ही मार कर लटकाया #CityStates #Bihar #Patna #Munger #BiharNews #BegusaraiNews #BegusaraiCrimeNews #BiharPoliceNews #LocalNewsUpdates #BiharCrimeNewsUpdates #SubahSamachar