Bihar News: पुलिस टीम पर हमले के मामले में दो FIR दर्ज, 61 नामजद और 200 अज्ञात आरोपी

वैशाली केराजापाकर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है। बताया गया कि आइसक्रीम के पैसे को लेकर हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। राजापाकर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने अपने बयान पर 61 लोगों को नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। FIR में मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस की सरकारी पिस्तौल और राइफल छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा आइसक्रीम विक्रेता मंजय कुमार ने भी थाने में एक अलग FIR दर्ज कराई है। इसमें 700 रुपये का आइसक्रीम लूटने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पढ़ें;अपहरण की साजिश नाकाम करने पर व्यवसायियों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित, एसपी ने दिया ये भरोसा पुलिस के अनुसार, इस मामले में अधिकांश नामजद आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक हिंदू समुदाय के लोगों पर भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने भड़काने और हमले में सहयोग करने का काम किया। घटना के बाद से पुलिस और आम लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वैशाली मुख्यालय डीएसपी अबु जफर इमाम ने बताया कि राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई पंचायत के कल्याणपुर गांव के पास मेला का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान आइसक्रीम खरीदने को लेकर खरीदार और विक्रेता के बीच विवाद हुआ, जो बाद में गंभीर रूप ले लिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पुलिस टीम पर हमले के मामले में दो FIR दर्ज, 61 नामजद और 200 अज्ञात आरोपी #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #VaishaliViralNews #VaishaliLatestNews #VaishaliHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar