Bihar News: भोजपुर में इस बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर गोलीबारी हुई; लोगों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार के आरा जिले में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव है। इधर, पुलिस टीम लगातार कैंप कर रहे हैं। यह घटना सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के ढिबरा टोला गांव में हुई। बताया जा रहा है कि भैंस चोरी के विवाद के चलते पिछले दो दिनों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात इस विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया बताया जा रहा है किजिस पक्ष पर भैंस चोरी का आरोप था। उस पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। और, हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर सिकरहट्टा थाने को सूचित किया गया। बाद में पिरो अनुमंडल के डीएसपी और भोजपुर एसपी को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस के सामने एक पक्ष खड़ा दिख रहा है। वीडियो में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो बनाने वाला युवक चिल्ला रहा है कि पुलिस ने उन पर ही गोली चलाई है। लोगों ने पुलिस पर भी गोली चलाने का आरोप लगाया है। गोली चलने के बाद मौके पर मौजूद भीड़ इधर-उधर भागने लगी। पुलिस ने स्थिति को शांत करा दिया इधर, मामले में भोजपुर एसपी राज ने फोन पर बताया कि मवेशी चोरी के मामले को लेकर गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने स्थिति को शांत करा दिया है। पुलिस टीम लगातार वहां निगरानी कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा गोली चलाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं है।अगर आत्मसुरक्षा की बात आई होगी तो पुलिस गोली चला सकती है। Bihar Election 2025 : लालू यादव को लेकर सशंकित है कांग्रेस, लोकसभा जैसी हालत बिहार विधानसभा चुनाव में न हो जाए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:10 IST
Bihar News: भोजपुर में इस बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर गोलीबारी हुई; लोगों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप #CityStates #Bihar #Patna #Saran #BiharNews #PatnaNews #CrimeNews #LocalNewsUpdates #BhojpurPolice #Murder #PoliceNews #BhojpurSp #SubahSamachar