Bihar News: सात महीने के अंतराल पर एक ही परिवार के दो बेटे लापता, परिवार ने लगाई सुरक्षित वापसी की गुहार
बिहार के बेतिया में सात माह के अंतराल में एक ही परिवार के दो लड़कों के लापता हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पटखौली थाना क्षेत्र के पटखौली गांव की इस घटना ने गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार पटखौली गांव निवासी नरेश शर्मा का 13 वर्षीय छोटा बेटा सुधांशु कुमार 18 अप्रैल को घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब सुधांशु का पता नहीं चला, तो परिजनों ने पटखौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले नरेश का 19 वर्षीय बड़ा बेटा करन कुमार भी 21 अक्टूबर 2024 को गांव में पेंटिंग का काम करते समय अचानक गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी की भी शिकायत तत्काल थाने में की गई थी, लेकिन सात महीने बीतने के बावजूद अब तक करन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ये भी पढ़ें:Bihar News:गोपालगंज में चावल व्यवसायी की हत्या, बकाया पैसा वसूल करने गए थे, अपराधियों ने चाकू घोंपकर मार डाला पीड़ित परिवार का आरोप है कि अगर पहले बेटे करन के गायब होने को पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो शायद उनका दूसरा बेटा सुधांशु सुरक्षित रहता। दोनों बच्चों की तलाश के लिए परिवार ने हर संभव प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस समय बच्चों के पिता नरेश शर्मा रोजी-रोटी के लिए नेपाल में काम कर रहे हैं। मां सुशीला देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से दोनों बेटों की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है। मामले में पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 10:01 IST
Bihar News: सात महीने के अंतराल पर एक ही परिवार के दो बेटे लापता, परिवार ने लगाई सुरक्षित वापसी की गुहार #CityStates #Bihar #Bettiah #PatkhauliVillage #AtmosphereOfFearInTheVillage #PatkhauliPoliceStationArea #PleaForSafeRecovery #PoliceStationIn-charge #SubahSamachar