Bihar News: मधुबनी में दो सड़क हादसों ने छीने दो घरों के चिराग, दो घायल डीएमसीएच रेफर, परिजनों में कोहराम
मधुबनी जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। एक ओर जहां नगर थाना क्षेत्र के निधि चौक पर खड़ी बाइक में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर लखनौर थाना क्षेत्र में एक और हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मोहम्मद हीरा ने खोया इकलौता बेटा जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के भौआरा दरगाह चौक निवासी मोहम्मद हीरा का परिवार उस वक्त मातम में डूब गया, जब उनका गोद लिया बेटा 29 वर्षीय मोहम्मद अशरफ सड़क हादसे का शिकार हो गया। अशरफ एक रेस्टोरेंट में काम करता था और रोज की तरह अपने पिता हीरा के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में वे निधि चौक के पास कुछ देर के लिए रुके, जहां हीरा सामान लेने के लिए पास की दुकान चला गया। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें-Bihar News:बिहार में बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत; पांच यात्रियों की हालत गंभीर,12 लोग घायल यह घटना शुक्रवार रात आठ से नौ बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग दौड़े। वहीं, टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार दो युवक भी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मधुबनी सदर अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक अशरफ के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:32 IST
Bihar News: मधुबनी में दो सड़क हादसों ने छीने दो घरों के चिराग, दो घायल डीएमसीएच रेफर, परिजनों में कोहराम #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #MadhubaniHindiNews #NagarThana #NidhiChowkRoadAccident #LakhnaurThana #DeathInRoadAccident #BiharRoadAccidents #Gangapur-dayaKharwarVillageRoadAccident #SubahSamachar