Bihar News: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक महिला की मौत; ससुर और मासूम बेटा गंभीर
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कोठी पघारी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके डेढ़ साल के बेटे और ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कैसे हुआ हादसा घटना बुधवार को उस समय हुई जब बिरौल थाना क्षेत्र के पलवा गांव निवासी राजेश यादव के पिता अपने पुत्रवधु बबिता देवी और पोते को लेकर डॉक्टर से दिखाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोठी पघारी मुख्य मार्ग पर एक ईंट लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में उनकी बाइक को रौंद दिया। घटना के बाद क्या हुआ हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा कर उसे पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही बिरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चे और बुजुर्ग को पहले पीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतका की पहचान और परिवार का हाल हादसे में मृत महिला की पहचान राजेश यादव की पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग बदहवास हो गए और गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने क्या कहा बिरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में आक्रोश घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़कों पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रैक्टर चालकों के लिए कड़े नियम लागू करने की मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:53 IST
Bihar News: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक महिला की मौत; ससुर और मासूम बेटा गंभीर #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaLatestNews #DarbhangaAccidentNews #SubahSamachar