Bihar Politics: 'राहुल को तो गाय और बछड़े में फर्क तक नहीं पता', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पूर्णिया जिले के बनमनखी में आयोजित एनडीए विधानसभा सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का भरोसा जताते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। सम्मेलन में उनके साथ जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। गिरिराज सिंह ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि पूर्णिया की सातों विधानसभा सीटें इस बार एनडीए के खाते में आएंगी और बिहार से इंडिया गठबंधन का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासन को विकास की मजबूत नींव बताते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनना तय है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को भ्रमित करने वाली यात्राकरार दिया। व्यंग्य करते हुए कहा कि एक महीने से ज्यादा बीतने के बावजूद ये नेता आज तक एक भी ऐसा नाम सामने नहीं ला पाए हैं, जिसका नाम मतदाता सूची से कटा हो। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें खेती-किसानी की समझ नहीं है, यहां तक कि गाय और बछड़े में फर्क तक नहीं कर पाते। दोनों नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे राजनीतिक परिवार में पैदा नहीं हुए होते, तो उनकी कोई पहचान नहीं होती। पढ़ें:नालंदा में तीज पर्व की खुशियां मातम में बदली, मिट्टी लाने गई किशोरी की डूबने से मौत गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है, जबकि यूपीए सरकार विवादों से घिरी रही। लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन में उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया और जेल चले गए। वहीं, एनडीए सरकार ने बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने लालू यादव की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से करते हुए कहा कि वे हर हाल में अपने बेटे तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपना चाहते हैं, लेकिन बिहार की गद्दी एनडीए के पास ही रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Politics: 'राहुल को तो गाय और बछड़े में फर्क तक नहीं पता', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना #CityStates #Purnea #Bihar #GirirajSingh #GirirajSinghNews #GirirajSinghLatestNews #BiharElections #BiharAssemblyElectionNews #RahulGandhiNews #SubahSamachar