Bihar News: पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण, मंत्री अशोक चौधरी रहे मौजूद

भोजपुर जिले के बखोरापुर मंदिर परिसर में रविवार को पूर्व आईपीएस आचार्य स्व. किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया। इसके बाद स्व. आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण उनकी पत्नी अनीता कुणाल ने किया। इस अवसर पर आचार्य कुणाल के पुत्र सायन कुणाल, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, सांसद शांभवी चौधरी, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र, जदयू नेता छोटू सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतिमा अनावरण के बाद मेमोरियल हॉल और मंदिर परिसर में नवनिर्मित संरचनाओं का भी उद्घाटन फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई। पढ़ें:एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर ही भिड़े दो दावेदार नेता, नारेबाजी से मचा हंगामा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल जी ने समाजसेवा और मंदिरों को सामाजिक कार्यों से जोड़ने का जो काम किया, वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जिनका जीवन महान कार्यों में बीतता है, लोग उन्हें सदैव याद करते हैं। उद्घाटनकर्ता सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य किशोर कुणाल पहले आईपीएस रहे, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर समाज और धर्मसेवा का मार्ग चुना। उनके जीवन के उत्कृष्ट कार्यों की प्रेरणा हमेशा समाज को मिलती रहेगी। कार्यक्रम में स्व. आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा के साथ-साथ स्व. द्वारिका सिंह, स्व. यज्ञनारायण सिंह और सोनझरी देवी की प्रतिमाओं का भी अनावरण किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण, मंत्री अशोक चौधरी रहे मौजूद #CityStates #Patna #Bihar #BhojpurNews #BhojpurViralNews #BhojpurLatestNews #BhojpurHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar