Bihar News: जहानाबाद में पांच रुपये के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या, विरोध में महागठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च
जहानाबाद के काको बाजार में दिनदहाड़े कथित ठेकेदार द्वारा ₹5 के विवाद में एक सब्जी विक्रेता की हत्या के विरोध में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडील मार्च आयोजित किया। इस मार्च में शामिल लोग हाथों में कैंडल लेकर जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क, हॉस्पिटल मोड़ से अरवल मोड़ तक पहुँचे और वहां मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राजद, माले, भाकपा और माकपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और चेताया कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस हत्यारे को पकड़ने में असफल रही है, जिससे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। इस अवसर पर राजद के मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि सत्ता के गलियारों में घूम रहे अपराधियों ने दिनदहाड़े पांच रुपए के लिए एक वृद्ध सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी और सरकार तथा पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी में विफल साबित हो रही है। पढे़ं:राजस्व महा अभियान आज हुआ समाप्त, अब तक आए 44 लाख 42 हजार आवेदन; जानें माले के घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि सत्ता-संपोषित अपराधियों ने यह घटना अंजाम दी है और यह निराशाजनक है कि चार दिन बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने चेताया कि गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। राजद नेत्री आभा रानी ने कहा कि ₹5 के लिए हुई यह हत्या सरकार के लिए चुनौती है और यह साबित करती है कि बिहार में शासन-प्रशासन पूरी तरह विफल है। सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव ने कहा कि गरीब सब्जी विक्रेता की हत्या और चार दिन बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होना बिहार में सुशासन की सरकार की असफलता को दर्शाता है। राजद नेता रमेश यादव ने कहा कि भाजपा और जदयू के इशारे पर यह हत्या हुई है और हत्यारे की गिरफ्तारी न होना स्पष्ट करता है कि बिहार में सत्ता चलाने में नीतीश कुमार फेल साबित हो रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:02 IST
Bihar News: जहानाबाद में पांच रुपये के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या, विरोध में महागठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च #CityStates #Gaya #Bihar #JehanabadNews #JehanabadViralNews #JehanabadLatestNews #JehanabadHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar