Bihar News: शादी में डांसर संग दिखे समस्तीपुर के डिप्टी मेयर, जाम भी छलके; सफाई में क्या बोले जनसुराज के नेता?
एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक डांसर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाती दिख रही है। वीडियो में वह समारोह में आए कई मेहमानों के पास जाकर डांस मूव्स कर रही है। जिन लोगों के पास वह डांस करती दिख रही है, उनमें समस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में वे प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से कल्याणपुर सीट के प्रत्याशी थे। वीडियो में कुछ लोग शादी में खुलेआम शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए राम बालक पासवान ने कहा कि यह चार दिन पहले वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह का वीडियो है। वह वहां लोगों से मिलने और कुछ आर्थिक सहयोग देने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हूं, लोग बुलाते हैं तो मिलना-जुलना पड़ता है। वीडियो अश्लील नहीं है। शराब के साथ जो व्यक्ति झूमता दिख रहा है, उसे मैं नहीं जानता। पढे़ं:स्टेशन पर सो रहे माता-पिता के बीच से उठा ले गए बच्चा! 3.50 लाख में किया सौदा; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक डांसर उनके बगल वाली कुर्सी पर बैठ गई और उनसे 500 रुपये मांगने लगी, लेकिन उनके पास केवल 200 रुपये थे। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद वह समारोह से उठकर घर लौट आए। पासवान ने कहा कि किसी ने वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया। मैं हार्ट का मरीज हूं, वीडियो वायरल होने के बाद सदमे में हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 02:48 IST
Bihar News: शादी में डांसर संग दिखे समस्तीपुर के डिप्टी मेयर, जाम भी छलके; सफाई में क्या बोले जनसुराज के नेता? #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #SamastipurDeputyMayorVideo #JansurajLeaderControversy #WeddingCeremonyViral #BiharNewsSamastipur #DancerVideoControversy #LiquorBanViolationVideo #RamBalakPaswan #SubahSamachar
