Bihar News: विजिलेंस टीम ने रिश्वत मामले में डंडारी सीओ को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी से पहले वायरल हुआ वीडियो
बांका जिले के डंडारी अंचल कार्यालय से मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने अंचलाधिकारी (सीओ) राजीव कुमार और डेटा ऑपरेटर कुंदन कुमार को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को पटना लेकर गई है। गिरफ्तारी से पहले सीओ राजीव कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं, समिति की बैठक चल रही है। विजिलेंस ने ऑपरेटर को पैसा लेते हुए पकड़ा है और मुझे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। यहां सभी लोग गवाह हैं कि मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है। इसके बावजूद विजिलेंस मुझे उठाने की कोशिश कर रही है। पढ़ें:मुंगेर के तारापुर में डिप्टी CM सम्राट चौधरी, 176 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण शिकायत पर हुई कार्रवाई पटना से आए विजिलेंस टीम के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि बांक गांव निवासी विजय कुमार चौरसिया ने अंचलाधिकारी राजीव कुमार पर काम कराने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इस शिकायत पर निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया और सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई। जांच के दौरान सीओ राजीव कुमार और उनके डेटा ऑपरेटर कुंदन कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। टीम ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर पटना भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद अंचल और प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, काम कराने आए लोगों की भीड़ कार्यालय में जमा हो गई। विजिलेंस टीम दोनों आरोपियों से पटना में पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:21 IST
Bihar News: विजिलेंस टीम ने रिश्वत मामले में डंडारी सीओ को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी से पहले वायरल हुआ वीडियो #CityStates #Bhagalpur #Bihar #BankaNews #BankaViralNews #BankaLatestNews #BankaHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar