Bihar : मां का इलाज कराने गया पति, पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड; मोबाइल भी बंद, खोजने पर धमकी मिल रही

दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चों की मांअपने पति को छोड़कर फरार हो गई है। इतना ही नहीं महिला अपने तीनों बच्चों और घर से सारे जेवरात भी साथ ले गई है। लोगों का कहना है कि पति अपनी मां का इलाज कराने गया था। पत्नी बच्चों को लेकर किसी और के साथ चली गई। इधर,महिला के पति ने थाने में आवेदन देकर अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है। और, पुलिस से पत्नी और बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई है। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और तीनों बच्चे बनौली गांव के निवासी रामेश्वर भगत उर्फ बौकू द्वारा अपहरण किए गए हैं। इस मामले में सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित पति के अनुसार, रामेश्वर भगत लंबे समय से उनकी पत्नी को बहलाने-फुसलाने का प्रयास कर रहा था। हालात ऐसे बन गए कि वह अपनी बीमार मां का इलाज कराने पटना गया हुआ था, इस बीच रामेश्वर भगत ने उसकी पत्नी को फोन कर बच्चों के साथ बुलाया और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। महिला अपने घर से सारे गहने और कुछ नगद रुपये भी लेकर चली गई। रामेश्वर ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी पति ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने रामेश्वर भगत से संपर्क किया और पत्नी व बच्चों को लौटाने की मांग की, लेकिन इस पर रामेश्वर ने उन्हें गाली गलौज करते हुए धमकी दी। इसके बाद महिला के पति ने थक हारकर सिमरी थाना में रामेश्वर भगत के खिलाफ अपनी पत्नी और तीन बच्चों को भगाने की प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है और आरोपी से संपर्क करने की कोशिश करने पर वह लगातार धमकी दे रहा है। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है सिमरी थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित के आवेदन पर रामेश्वर भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही महिला और बच्चों को बरामद किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है और पुलिस प्रशासन पर मामले की जांच में तेजी लाने का दबाव बढ़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar : मां का इलाज कराने गया पति, पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड; मोबाइल भी बंद, खोजने पर धमकी मिल रही #CityStates #Bihar #Darbhanga #SubahSamachar