Bihar News: पति ने नाच देखने से मना किया तो महिला ने कुएं में लगाई छलांग, लोगों ने बचाई जान; जानिए पूरा मामला

जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव में शनिवार की देर रात पति ने पत्नी को लौंडा नाच देखने से रोका तो पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि कुएं में पानी कम रहने के कारण पत्नी की जान बच गई। लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव निवासी राजेंद्र तूरी और उसकी पत्नी नंदनी देवी से जुड़ा है। इस घटना के बारे में जानकार सबलोग हैरान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति राजेंद्र तूरी देर रात झाझा से काम कर लौटे थे तो उन्होंने देखा कि गांव के ही तांती टोला में लौंडा नाच का कार्यक्रम हो रहा है। नजदीक आने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी नंदनी देवी भी नाच का लुत्फ उठा रही है। पत्नी को नाच देखते हुए पति आगबबूला हो गया। नाराज पति ने पत्नी को खूब डांट फटकार लगाई। सैकड़ों लोगों के बीच डांट फटकार सुनकर पत्नी नंदनी गुस्से में घर चली आई जिसके पीछे-पीछे पति भी घर वापस लौट आया। घर लौटने के बाद दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद नंदनी ने गुस्से में घर के बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी।वहीं पत्नी के कुएं में कूदने के बाद पति हो हल्ला करने के बाद अगल-बगल के लोग जुट गए। मायके वाले अपने साथ लेकर चले गए लोगों ने बताया किगनीमत रही कि कुआं में पानी कमर तक ही था लेकिन कुआं काफी गहरा था। जिसके कारण नंदनी की जान तो बच गई लेकिन नंदनी के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद नंदनी को बाहर निकाला गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, इसकी सूचना नंदनी के मायके वालों को मिली तो वह आननफानन में पहुंचे। इसके बाद नंदनी को अपने साथ लेकर चले गए। भोजपुर में इस बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर गोलीबारी हुई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पति ने नाच देखने से मना किया तो महिला ने कुएं में लगाई छलांग, लोगों ने बचाई जान; जानिए पूरा मामला #CityStates #Bihar #Patna #Munger #BiharNews #JamuiNews #JamuiPolice #JamuiCrimeNews #Husband-wifeDispute #SubahSamachar