Bihar News: इंजीनियर पति पर विवाहिता की हत्या का आरोप, मायके वालों ने कहा- हाथ-पैर बांधकर दी गई थी मौत

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि इंजीनियर पति और ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है। मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप मृतका की पहचान दाउदनगर के शिवपुरी कॉलोनी निवासी ई. रवि प्रकाश की पत्नी निशु कुमारी (25) के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका के पिता गोपाल मौआर ने दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पति रवि प्रकाश, ससुर रामलखन शर्मा, सास इंदु देवी और भैसुर मनीष कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। उन्होंने दावा किया कि निशु की हत्या कर उसके शव को पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित परिजनों के अनुसार, निशु कुमारी की शादी सात दिसंबर 2021 को इंजीनियर रवि प्रकाश से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। निशु ने कई बार अपने मायके वालों को इस बारे में बताया था। रविवार रात करीब नौ बजे परिजनों को सूचना मिली कि निशु की मौत हो गई है। जब मायके वाले दाउदनगर स्थित ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने शव को पंखे से लटका पाया। लेकिन उन्हें घटनास्थल पर कई संदेहास्पद परिस्थितियां नजर आईं। हत्या कर शव को लटकाया गया मृतका के पिता ने दावा किया कि निशु की हत्या करने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर शव को पंखे से लटका दिया गया था। इसके बाद बंधन खोलकर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। परिवार का यह भी कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति रवि प्रकाश वर्तमान में उत्तर प्रदेश के देवरिया में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि जब वे बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद ससुराल पहुंचे, तो ससुराल पक्ष ने उनके साथ मारपीट की। दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: इंजीनियर पति पर विवाहिता की हत्या का आरोप, मायके वालों ने कहा- हाथ-पैर बांधकर दी गई थी मौत #CityStates #Bihar #Gaya #BiharNews #AurangabadNews #BiharTodayNews #AurangabadTodayNews #BiharLatestNews #AurangabadLatestNews #TodayCrime #BiharCrime #बिहारहिंदीन्यूज #बिहारन्यूज #SubahSamachar