Bihar News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; परिजन बेसुध

कैमूरजिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित कलहनुआ मोड़ के पास बुधवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया। मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी, हरिजन बस्ती निवासी रामदयाल राम के पुत्र अक्षय राम (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अक्षय शादी समारोह से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पढे़ं:नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने दावा पेश किया; कल 10वीं बार शपथ लेंगे, पीएम भी रहेंगे दुर्गावती थाना पुलिस ने बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; परिजन बेसुध #CityStates #Patna #Bihar #KaimurNews #KaimurViralNews #KaimurAccidentNews #KaimurHindiNews #KaimurLatestNews #BiharViralNews #SubahSamachar