Bihar News: भागलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, फांसी या हत्या? जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अलीगंज स्थित किराए के मकान में रहने वाले अमन कुमार उर्फ बादल मल्लिक (33 वर्ष) का शव फंदे से लटका मिला। मृतक मूल रूप से बरियारपुर थाना क्षेत्र के महादेवा गांव का निवासी था। उसके पिता का नाम चुन्ना मल्लिक है। जानकारी के अनुसार, अमन कुमार की पत्नी अंशु देवी ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दी कि अमन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव को संदिग्ध स्थिति में पाया। परिजनों का आरोप है कि अमन की हत्या की गई है। उनका कहना है कि अगर उसने फांसी लगाई होती तो शरीर पर इतने चोट के निशान नहीं होते। शव पर कई संदिग्ध निशान मिले हैं, जिससे मामला हत्या की ओर इशारा करता है। पढ़ें:बीज वितरण में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने किया हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस बताया गया है कि मृतक पिछले तीन वर्षों से एक युवतीके साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। अमन दो भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, युवती का कहना है कि अमन ने खुद फांसी लगाकर जान दी, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: भागलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, फांसी या हत्या? जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Bhagalpur #Bihar #BhagalpurNews #BhagalpurViralNews #BhagalpurLatestNews #BhagalpurHindiNews #SubahSamachar