Bihar News: मोबाइल फोन के विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, शव को सरसों के खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा बलुआ टोला गांव निवासी एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा बलुआ टोला गांव निवासी मंजूर अली के 22 वर्षीय पुत्र अंसार अली के रूप में की गई है। युवक के मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह अंसार अली की छत पर पड़ोस के ही नामजद युवक ने अपना मोबाइल फेंक दिया था। तभी अंसार अली ने देख लिया और मोबाइल उठाकर उससे पूछताछ करने लगा। उसके बाद दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई। वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मृतक के पिता मंजूर अली ने बताया कि पूरा परिवार मिलाद में शामिल होने गए थे। देर रात मिलाद में शामिल होकर जब अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में रुककर पेशाब करने लगा। तभी खेत से निकल कर पड़ोस के ही नामजद चार लोग भाग रहे थे। उसके बाद शक हुआ और आगे बढ़ कर जब देखा तो मेरे ही बेटा का शव पड़ा हुआ था। पहले उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह आरोपियों ने मेरी छत पर मोबाइल फेंका था। मेरे बेटा ने देख लिया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी एक युवक को मेरे बेटे ने एक थप्पड़ मार दिया था। जिसके कारण आरोपियों ने उसे गला दबाकर हत्या कर दी और सरसों के खेत में शव फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि उसके घर में लड़की है और शक है कि उसने अपना मोबाइल उसी के लिए फेंका था। फिलहाल मोबाइल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा मौखिक रूप से हत्या की बात कही है और अपने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मोबाइल फोन के विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, शव को सरसों के खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Saran #Bihar #GopalganjMurderCase #MurderOfAYouth #BodyInMustardField #MurderByStrangulation #GopalganjCrime #CityPoliceStationGopalganj #MobileDisputeMurder #SubahSamachar