Bihar Police: पटना में अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मारी थी गोली
पटना पुलिस की अभिरक्षा में इलाज करवा रहा कुख्यात अपराधी फरार हो गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में इलाज के दौरान वह भाग गया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।इधर,सूचना मिलते ही कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और अस्पताल परिसर व आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए हैं। पटना एसएसपी के निर्देश पर अलग-अलग थानों की पुलिस टीम मिथुन की तलाश में छापेमारी कर रही है। पटना के साथ-साथ झारखंड में भी कई संगीन मामलों में वांछित 25 हजार इनामी मिथुन कुमार को दो दिन पहले पुलिस ने खुसरूपुर में घेरेबंदी के दौरान दबोचा था। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था।मंगलवार सुबह अचानक मिथुन ने मौका पाकर अपनी सुरक्षा में तैनात चौकीदार व पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। Bihar Election Result :चुनाव आयोग पर सवाल, बिहार में EVM पर बवाल; अब इस चर्चित नेत्री ने शुरू की मुहिम सभी थानों को अलर्ट किया गया पटना पुलिस का कहना है कि यह घटना कैसे हुई और सुरक्षा में चूक कहां रही इसे लेकर की जा रही है। फिलहाल सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। लोगों का कहना है किदो दिन पहले ही कुख्यात मिथुन और पटना पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। भागने के दौरान मिथुन को पुलिस ने गोली मार दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 06:50 IST
Bihar Police: पटना में अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मारी थी गोली #CityStates #Patna #Bihar #BiharPolice #BiharCrimeNews #SubahSamachar
