Bihar Politics: सीएम नीतीश की पार्टी जदयू के MLC पहुंचे लालू यादव के पास; गुलाम गौस ने मुलाकात की बताई वजह
राजनीतिक महकमे में पिछली बार सरकार के सहयोगी दल और विधायकों के इधर-उधर जाने की चर्चाएं जोरों पर थी। वह मकर संक्रांति का समय था। उस समय एनडीए के सहयोगी और चिराग पासवान के चाचापशुपति पारस अंधेरेमेंलालू प्रसाद यादव से मिलने गये थे। खेमा बदलने की चर्चा इसलिए होने लगी थी क्यों कि पशुपति पारस पिछले दरवाजा से राबड़ीआवास प्रवेश किये थे। ठीक उसी तरह की चर्चा आज फिर उस समय होने लगी, जब जदयू एमएलसी गुलाम गौस राबड़ी आवास पहुँच गये और लालू प्रसाद यादव के साथ-साथराबड़ी देवी से भी मुलाकातकी। जी हां वह जदयूके एमएलसी गुलाम गौस हैं, जिन्होंने आज राबड़ी आवास मेंलालू यादव से मुलाकात की है।उनकी इस मुलाकात के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं। यह खबर भो पढ़ें -Mubarak Eid Mubarak : धूमधाम से मनाया जा रहा ईद, सीएम ने दी बधाई, कहा- आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ मनायें राबड़ी आवास पर जदयू एमएलसी गुलाम गौस राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात किये। बातचीत भी हुई। लालू प्रसाद यादव से मिलकर जब गुलाम गौस बाहर निकले तो पत्रकारों ने इस मुलाक़ात के मतलब पूछने लगे। तबगुलाम गौस ने जवाब देते हुए कहा कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने न निकालें जाएं। उन्होंने कहा कि मेरा यहां आना और लालू प्रसाद यादव से मिलना कोई नयी बात नहीं है। लेकिनईद के बहाने गुलाम गौस का राबड़ी आवास आना और लालू यादव से मुलाकात करना फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:34 IST
Bihar Politics: सीएम नीतीश की पार्टी जदयू के MLC पहुंचे लालू यादव के पास; गुलाम गौस ने मुलाकात की बताई वजह #CityStates #Election #Bihar #Patna #ElectionInBihar2025 #ElectionInBihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar