Bihar Poll: 'बिहार के कर्मचारियों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें', कर्नाटक डिप्टी सीएम की नियोक्ताओं से अपील

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बंगलूरू के कंपनियों और अन्य नियोक्ताओं से अपील की है कि वे बिहार के रहने वाले अपने कर्मचारियों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें ताकि वे बिहार जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। बड़ी संख्या में बिहार के लोग बंगलूरू और कर्नाटक के अन्य इलाकों में नौकरी करते हैं। इसे देखते हुए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ये अपील की है। डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से की गई अपील मंगलवार को डीके शिवकुमार के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि मैं सभी कंपनियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान मालिकों, होटल, ठेकेदारों, बिल्डर और दुकानदारों से अपील करता हूं कि वे अपने यहां काम करने वाले बिहार के लोगों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें, ताकि वे लोग बिहार जाकर विधानसभा चुनाव में वोट दे सकें। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Poll: 'बिहार के कर्मचारियों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें', कर्नाटक डिप्टी सीएम की नियोक्ताओं से अपील #IndiaNews #National #BiharPolls #DkShivakumar #KarnatakaDeputyCm #KarnatakaNews #BiharElection #SubahSamachar