Bihar: बिहार चुनाव पर कितना असर डालेगी राहुल की यात्रा, 25 जिलों की जिन 183 सीटों को साधा; वहां क्या समीकरण?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में 16 दिन तक चली वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में समाप्त हो गई। इस यात्रा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कई मुद्दे उठाए। इनमें चुनाव आयोग (ईसी) के विशेष गहन पुनर्निरीक्षण (एसआईआर) से लेकर वोटरों के नाम कटने के मुद्दे अहम रहे। दूसरी तरफ राहुल ने भाजपा पर 'वोट चोरी' के आरोप भी लगाए और बिहार में बेरोजगारी-उद्योगों की कमी को लेकर नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा। 1300 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में राहुल ने बिहार के कुल 25 जिलों में दस्तक दी। राहुल ने जिन क्षेत्रों में यात्रा की वहां मौजूदा समय में चुनावी समीकरण क्या हैं यात्रा के दौरान इससे कौन-कौन से विवाद जुड़े राहुल की यात्रा से बिहार के हालात किस तरह बदल सकते हैं वोटर अधिकार रैली के बावजूद बिहार में कांग्रेस को अभी किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है आइये जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: बिहार चुनाव पर कितना असर डालेगी राहुल की यात्रा, 25 जिलों की जिन 183 सीटों को साधा; वहां क्या समीकरण? #IndiaNews #National #BiharAssemblyElection2025 #RahulGandhi #VoterAdhikarYatra #Congress #RahulGandhiYatra #NdaVsIndia #ExplainedNews #BiharElection2025 #SubahSamachar