Bihar Result Analysis: महागठबंधन की करारी हार पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कह दी ये बड़ी बात!

VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "चुनाव में तो हार-जीत होती है। महागठबंधन को सफलता नहीं मिली और NDA को सफलता मिली है। हम उनको बधाई देते हैं.लेकिन उनको जनादेश नहीं मिला है, पैसे के दम पर उनको जनादेश मिला है। देश का लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव के समय में अगर किसी को पैसे दिए जाए, तो यह एक बड़ा सवाल है हम मजबूती से लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ेंगे. अब सरकार को जीविका दीदी से किया वादा पूरा करना होगा " लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पर उन्होंने कहा, "यह उनका पारिवारिक मामला है। अक्सर यह होता है कि अगर हार होती है तो किसी एक व्यक्ति पर ठीकरा फोड़ा जाता है। मुझे लगता है कि यह सही नहीं है.हमें अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना चाहिए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार को स्वीकार करते हुए, जनादेश का सम्मान करने की बात कही। उन्होंने एनडीए को जीत की बधाई दी, लेकिन साथ ही हार के कारणों पर तंज कसते हुए कुछ गंभीर आरोप भी लगाए। सहनी ने हार का एक बड़ा कारण 'जीविका दीदी' के खाते में चुनाव से पहले 10,000 रुपये ट्रांसफर किए जाने को बताया। उन्होंने कहा कि "10,000 में बिहार सरकार मिलती है," और आरोप लगाया कि लोगों ने अपनी तमाम समस्याओं को भूलकर मात्र 10 हजार रुपये देखकर वोट दे दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए ने माताओं-बहनों को बरगलाकर वोट लिया। सहनी ने यह भी कहा कि अब एनडीए को चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे करने चाहिए, जैसे कि महिलाओं को 2 लाख रुपये देने की घोषणा। वीआईपी के निराशाजनक प्रदर्शन (जिसमें उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई) पर सहनी ने कहा कि वे भविष्य में हार के कारणों पर मंथन करेंगे और अपनी गलतियों से सीखेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हार की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति पर डालना सही नहीं है, बल्कि उन्हें जनता के बीच लौटकर अपनी पार्टी को फिर से मजबूत बनाना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Result Analysis: महागठबंधन की करारी हार पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कह दी ये बड़ी बात! #IndiaNews #National #BiharResultAnalysis #BiharElectionResultAnalysis #BiharElectionResultAnalysisWithArnab #ResultsAnalysis #BiharResult #BiharVoteAnalysis #NdaBiharResult #BiharRjdResult #BiharResults #BiharElectionAnalysis #SubahSamachar