Bihar: राजद नेत्री बीमा भारती फंसी बड़ी मुसीबत में! हॉर्स ट्रेडिंग केस में होगा लाई-डिटेक्शन टेस्ट; जानें
बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। रुपौली से राजद नेताऔर पूर्व विधायक बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चर्चित MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस में आर्थिक अपराध इकाई बीमा भारती का लाई-डिटेक्शन टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इस मामले में बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव का नाम भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस में EOU ने पूर्व विधायक बीमा भारती से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी का मानना है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। इसी आधार पर अब उनका लाई-डिटेक्शन टेस्ट कराने पर विचार किया जा रहा है। यह पूरा मामला फरवरी 2024 का है, जब नीतीश कुमार के यू-टर्न के बाद बनी एनडीए सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित किया था। उस दौरान जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उन्हें आरजेडी की ओर से पार्टी बदलने के लिए 10 करोड़ रुपये नकद और मंत्री पद की पेशकश की गई थी। आरोप यह भी था कि अगर वे मान जाते, तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी फिर से सरकार बना सकती थी। पढे़ं:'CM नीतीश वचंद्रबाबू नायडू को नियंत्रण में रखने के लिए लाया गया बिल', तेजस्वी ने कसा तंज गौरतलब है कि फरवरी 2024 में सांसद बनने का सपना लेकर रुपौली की तत्कालीन विधायक बीमा भारती ने जेडीयू छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था। इसके बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया और खुद उनके लिए प्रचार भी किया। हालांकि, लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रुपौली विधानसभा उपचुनाव में भी वे जीत दर्ज नहीं कर सकीं। वर्तमान में बीमा भारती राजद प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:56 IST
Bihar: राजद नेत्री बीमा भारती फंसी बड़ी मुसीबत में! हॉर्स ट्रेडिंग केस में होगा लाई-डिटेक्शन टेस्ट; जानें #CityStates #Purnea #Bihar #PurniaNews #PurniaLatestNews #PurniaViralNews #BimaBharti #BimaBhartiNews #BiharViralNews #SubahSamachar