Bihar News: राजद नेता बीमा भारती पर सौतन ने लगाया हत्या और चोरी करवाने की साजिश रचने का आरोप, जानें मामला...

राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बीमा भारती पर उनके पति अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल पर अपनी हत्या की साजिश रचने और घर में चोरी करवाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर, बीमा भारती के भाई अशोक मंडल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए गुड़िया मंडल को मानसिक रूप से अस्वस्थ करार दिया है। घर में चोरी, हत्या की साजिश का हिस्सा गुड़िया मंडल ने आरोप लगाया कि 21 फरवरी की रात उनके भवानीपुर स्थित घर में लाखों रुपये की चोरी हुई थी। चोरी हुए सामानों में अष्टधातु की मूर्ति, सोने-चांदी के गहने, कपड़े, कंबल और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि यह चोरी एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल ने अंजाम दिलवाया। गुड़िया मंडल के अनुसार, घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी गायब था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सबूतों को मिटाने के लिए यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि घटना वाली रात संयोग से वह अपने मायके गई हुई थीं, जबकि उनके निजी हाउस गार्ड भी घर पर नहीं थे। अगर घर में होती, तो मेरी हत्या कर दी जाती गुड़िया मंडल ने आरोप लगाया कि बदमाशों को उनके घर में चोरी के बहाने उनकी हत्या के इरादे से भेजा गया था। लेकिन वह घर पर नहीं थीं, इसलिए बदमाश चोरी करके चले गए। उन्होंने कहा कि अगर उस समय वह घर में मौजूद होतीं, तो शायद उनकी हत्या कर दी जाती। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब वह चोरी की शिकायत लेकर अगले दिन भवानीपुर थाना पहुंचीं, तो बीमा भारती ने वहां आकर उनका आवेदन छीनकर फाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने बनावटी आवेदन तैयार कर पड़ोसी को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की। पति अवधेश मंडल जेल में, बीमा पर अनदेखी का आरोप गुड़िया मंडल ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति अवधेश मंडल पिछले छह महीनों से जेल में बंद हैं, लेकिन बीमा भारती सिर्फ एक बार उनसे मिलने गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अपने पति की कोई खबर नहीं लेतीं और अब उनकी हत्या की साजिश रच रही हैं। बीमा भारती के भाई ने आरोपों को बताया बेबुनियाद वहीं, इस मामले पर बीमा भारती के भाई अशोक मंडल ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने गुड़िया मंडल को मेंटल लेडी करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है। पुलिस कर रही मामले की जांच गुड़िया मंडल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भवानीपुर थाना पुलिस ने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं, इस मामले के चलते राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है, क्योंकि बीमा भारती राजद की एक प्रमुख नेता हैं और पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: राजद नेता बीमा भारती पर सौतन ने लगाया हत्या और चोरी करवाने की साजिश रचने का आरोप, जानें मामला... #CityStates #Bihar #Purnea #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #PurniaHindiNews #RjdLeaderBimaBharti #BimaBhartiAccusedOfMurderConspiracy #Co-wifeGudiyaMandal #AwadheshMandal #SubahSamachar