Bihar Road Accident: दोस्त की शादी में शामिल होने बेगूसराय गया था युवक, लौटते वक्त बुलेट सवार की मौत

बेगूसराय की सड़कों पर हादसेका सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्टेट हाइवे-55 पर चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में बसौना मोड़के पास सुबह-सुबह सड़क हादसे में 19 साल के युवक मिथुन कुमार की मौत हो गई। मिथुन कुमार की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। बता दें किवहरात को बुलेट बाइक से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने बेगूसराय आया था। सुबह घर लौटते समय मंझौल के बाद बसौना मोर के समीप हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एमएस कॉलेज के आगे बसौना मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिथुन सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर उसे बचाने में जुट गए। उसी दौरान मिथुन की जेब में रखा मोबाइल बजने लगा। इसके बाद लोगों ने उसी मोबाइल से परिजनों और पुलिस को सूचना दी। यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश कुमार का खुलासा, मंत्री की ओर इशारा कर बोले- 'इनके कारण एनडीए से निकले' घायल को तुरंत चेरिया बरियारपुर पीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। यह भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद PM मोदी का सख्त संदेश; कहा- आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा देंगे बताया जा रहा है कि घटना स्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें मिथुन सड़क किनारे तड़पता दिख रहा है और लोग उसके मोबाइल से कॉल कर रहे हैं। सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। परिजनों ने बताया कि मिथुन शादी से लौट रहा था, तभी हादसा हुआ। चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Road Accident: दोस्त की शादी में शामिल होने बेगूसराय गया था युवक, लौटते वक्त बुलेट सवार की मौत #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #BiharRoadAccident #BegusaraiRoadAccident #StateHighway-55 #Accident #SubahSamachar