Bihar News : बिहार में बनेगी सैटेलाइट सिटी, विभाग से मिली सहमति; अगले पांच वर्षों में होगा बिहार का विकास

बिहार को व्यवस्थित एवं विकसित करने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों को सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।इनमें 9 कमिशनरी टाउन समेत मां जानकी की धरती सीतामढ़ी और पटना के सोनपुर में निर्माण कार्य किया जायेगा। इन टाउनशिप में सड़कें, पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाओं मिलेगी। विभाग द्वारा इस पर सहमति दें दी गयी है। इस योजना के तहत, बड़े शहरों की भीड़ कम करने और योजनाबद्ध विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं युक्त नए शहर बनाए जाएंगे। इस बात की जानकारीनगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभार ग्रहण करने पर मंत्री नितिन नवीन ने दी।मंत्री नितिन नवीन ने कहा किअगले पांच वर्षोंमें बिहार में शहरीकरण की दर को राष्ट्रीय औसत दर तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य होगा। सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में सुधार और नए शहरी निकायों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस प्रक्रिया में योजनाबद्ध विकास, जल निकासी, यातायात, और कचरा प्रबंधन जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election : बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने यादव; क्या होती है जिम्मेदारी, कब तक कार्यकाल बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने आगे कहा कि हमारा पहला लक्ष्य शहरों को सुचारु, सुव्यवस्थित और सुंदर बनाना होगा। इसके अंतर्गत स्मार्ट शहरों का विस्तार, स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करना, पेयजल आपूर्ति में सुधार, हरित क्षेत्रों का संरक्षण और पार्कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आवास के क्षेत्र में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए किफायती, सुरक्षित और गुणवत्ता-युक्त आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। इसके लिए सरकारी योजनाओं को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाते हुए प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना में अपार्टमेंट की छत से गिरी लड़की, हत्या और सुसाइड के एंगल पर जांच में जुटी पुलिस आज नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभार ग्रहण करने पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुझे नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपना राज्य सरकार द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण विश्वास है। इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री तथा संपूर्ण मंत्रिमंडल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। नगर विकास एवं आवास विभाग जनता के जीवन स्तर, शहरी सुविधाओं और भविष्य की आधारभूत संरचना से सीधे जुड़ा है, ऐसे में अगले पांच वर्षोंमें हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम ऐसा विकास करें जो जनता के लिए सुरक्षित, स्वच्छ, आधुनिक और जनसुलभ हो। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Politics: महागठबंधन को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी नसीहत, कहा- हार की समीक्षा कर कथनी-करनी एक करें बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने आगे कहा कि शहरी यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए नए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा तथा अतिक्रमण हटाने की ठोस रणनीति बनाई जाएगी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज प्रणाली और जल निकासी की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान किया जाएगा, ताकि शहरों में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो सके। नगर विकास में जनसहभागिता को बढ़ाते हुए हेल्पलाइन, ऑनलाइन पोर्टल और शिकायत निवारण प्रणाली को और सशक्त बनाया जाएगा, जिससे जनता की सुझाव और शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों और जनता के सहयोग से हमारा राज्य शहरी प्रबंधन और आवास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News : बिहार में बनेगी सैटेलाइट सिटी, विभाग से मिली सहमति; अगले पांच वर्षों में होगा बिहार का विकास #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar