Bihar News: मुखिया के भतीजे का गाछी में शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की जताई जा रही आशंका
समस्तीपुर जिले में पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड पंचायत की पुनास गाछी में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पर करपूरी ग्राम थाना क्षेत्र के पुनास गांव निवासी महेश राम का पुत्र गौतम कुमार (28) के रूप में की गई है। मृतक की चाची पंचायत की मुखिया ललिता देवी बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। हालांकि, घटना स्थल करपूरी ग्राम थाना क्षेत्र में हुई है अथवा पूसा थाना क्षेत्र में, इसको लेकर पुलिस के बीच विवाद की भी स्थिति बनी हुई है। उधर, चर्चा यह भी है कि युवक की हत्या कर यहां पर शव फेंका गया है। युवक के गर्दन पर गला घोंटे जाने का निशान मिला है। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम की स्थिति मची हुई है। यह भी पढ़ें:अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, पुलिस सभी पहलुओं की कर रही जांच घटना के संबंध में बताया गया है कि गौतम गुरुवार देर शाम किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था। लेकिन वह रात भर घर नहीं लौटा। सुबह बगीचेकी ओर घूमने गए लोगों ने उसका शव देखा तो हल्ला मचाए। इसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और उसकी पहचान मुखिया के भतीजा गौतम रामके रूप में की गई। फिर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी करपुरीग्राम और पूसा थाने की पुलिस को दी। यह भी पढ़ें:झारखंड से परीक्षा देने आए युवक को जेडीयू नेता ने पीटा, छात्र का मोबाइल भी छीना मौके पर दोनों थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। क्योंकि सीमा विवाद को लेकर भी कुछ देर के लिए मामला फंसा था। बाद में घटना स्थल पूसा थाना क्षेत्र बताया गया है।उधर, पूसा थाने के पुलिस ने शव का पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा एएसपी संजय पांडे ने बतलाया, सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों द्वारा लगाए गए आरोप परहर बिंदुओं को देखा जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 15:02 IST
Bihar News: मुखिया के भतीजे का गाछी में शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की जताई जा रही आशंका #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #SamastipurNews #DeadBodyInGachi #MorsandPanchayat #PusaPoliceStation #SubahSamachar