Bihar SIR News : 'मृत' मतदाताओं से मिले राहुल गांधी, गरमाई बिहार की राजनीति जेडीयू ने दी ये नसीहत!
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बिहार के कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की है जिनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कथित तौर पर इस आधार पर मतदाता सूची से हटा दिया गया कि उनकी मौत हो चुकी है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने आज उनसे मुलाकात की। जिनसे मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने एक्स पर साझा किया है। हालांकि जैसे ही राहुल गांधी ने इन लोगों से मुलाकात की तो उसके बाद इस सियासत भी तेज हो गई है.. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "राहुल गांधी को चाय पीने का अधिकार है, और चाय चर्चा का विषय बन जाती है लेकिन वे कर्नाटक के मंत्री रमन्ना के साथ ब्लैक कॉफ़ी कब पिएँगे राहुल गांधी जी, यह एसआईआर का मसौदा प्रकाशन है, इसलिए मसौदा प्रकाशन में किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना बूथ लेवल एजेंट को दी जानी चाहिए"उन्होंने आगे कहा, "दावों और आपत्तियों के संबंध में, किसी भी राजनीतिक दल ने कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की है; लोकतंत्र इस समय संक्रमण काल में है राहुल गांधी ने इस वीडियो साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी 'मृत लोगों' के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। इस अनोखे अनुभव के लिए, धन्यवाद चुनाव आयोग! राहुल गांधी ने बिहार के सात मतदाताओं के एक समूह ने अपने आवास पर मुलाकात की। इन लोगों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे चुनाव आयोग ने उन्हें "मृत" घोषित कर दिया और उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए। संजय यादव ने राहुल गांधी को बताया कि वे सभी लोग तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के हैं. उन्होंने बताया, "एक बुजुर्ग महिला को जिसे मृत घोषित किया गया वो सुप्रीम कोर्ट में 6 घंटे तक अपना वोट बचाने के लिए खड़ी रहीं. हमारे पास आधिकारिक सूची भी हैं जहां इन लोगों को मृत घोषित किया गया है. हमारी मांग है कि बिहार में जिन 65 लाख मतदाताओं के नाम कटे हैं उनमें आप हमें नाम हटने का कारण बताइए." इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग सही जानकारी नहीं देना चाहता है. अगर वो सही जानकारी देगा तो सारा खेल खत्म हो जाएगा." इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर देश में वोट चोरी करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी निकट भविष्य में अन्य सीट पर भी वोट चोरी के बारे में कई और खुलासे कर सकती है.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 04:11 IST
Bihar SIR News : 'मृत' मतदाताओं से मिले राहुल गांधी, गरमाई बिहार की राजनीति जेडीयू ने दी ये नसीहत! #IndiaNews #National #Bihar #Eci #RahulGandhi #ElectionCommission #BiharSirNews #RahulGandhiMetDeadVoters #SanjayYdav #बिहार #बिहारएसआईआर #चुनावआयोग #SubahSamachar