Bihar: 'वोटर अधिकार यात्रा का संदेश हर बूथ तक पहुंचाएं', सीवान में बोले भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर

भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा का संदेश हर बूथ तक पहुंचाना होगा। दलितों और वंचितों के मताधिकार की रक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है। वे गोपालगंज और सिवान के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को सीवान अतिथि गृह में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। दीपांकर ने कहा कि जनता ने भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को नकार दिया है। भाजपा शासन में लंपटता और हिंसा का बोलबाला रहा है, जिसका शिकार सिवान सहित कई जगहों पर महिलाएं हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सम्मान और मर्यादा को भाजपा ने तार-तार किया है। महिलाओं और बच्चियों पर अपराध व हिंसा बढ़े हैं, लेकिन सरकार मौन है। उन्होंने दावा किया कि वोटर अधिकार यात्रा ने पूरे बिहार में जबरदस्त प्रभाव डाला है। लाखों-करोड़ों बिहारियों ने इसमें हिस्सा लेकर संविधान और मताधिकार की रक्षा का संकल्प लिया है, जिससे भाजपा परेशान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नए मतदाताओं को जोड़ने और वोटर लिस्ट में सुधार के लिए अभियान चलाएं। भाकपा-माले महासचिव ने कहा कि चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट गड़बड़ियों से भरी है। कई जीवित लोगों के नाम काट दिए गए हैं और बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है, जिसे छीनने की कोशिश हो रही है। पढ़ें;चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए की कार्रवाई तेज, अनुपस्थित रहने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई उन्होंने 20 साल की नीतीश सरकार को विफल बताते हुए कहा कि जनता में भारी आक्रोश है और यह सरकार अब जाने वाली है। भाजपा महागठबंधन के एजेंडे और आंदोलनों की मांगों की नकल कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें भाकपा-माले की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। संवाददाता सम्मेलन में जिला प्रभारी धीरेंद्र झा, जिला सचिव हंसनाथ राम और वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव भी मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: 'वोटर अधिकार यात्रा का संदेश हर बूथ तक पहुंचाएं', सीवान में बोले भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर #CityStates #Saran #Bihar #Cpi-mlGeneralSecretaryDipankarBhattacharya #Cpi-mlGeneralSecretary #DipankarBhattacharya #BiharNews #BiharAssemblyElections #SubahSamachar