Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी ने चिराग पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आठवें दिन पूर्णिया से शुरू हुई। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान पूर्णिया की सड़कों पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बाइक चलाते हुए भी देखा गया, जिसने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया। यात्रा अररिया पहुंचने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान के उस बयान पर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी का पिछलग्गू कहा था। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि “हम जनता के हनुमान हैं, जबकि चिराग पासवान किसी एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं।” उन्होंने चिराग को अपना बड़ा भाई बताते हुए जल्द शादी करने की सलाह भी दी। इस पर राहुल गांधी ने भी मज़ाकिया अंदाज में कहा कि “यह सलाह मुझ पर भी लागू होती है।” राहुल की यह बात सुनकर तेजस्वी ने हँसते हुए उनका हाथ पकड़ लिया और कहा कि “यह बात मुझ पर भी लागू होती है।” इस पर पूरा माहौल हल्का-फुल्का और खुशनुमा हो गया। पढ़ें:'अगर 65 लाख वोट फर्जी तो केंद्र सरकार भी फर्जी', राजद नेता ने कसा तंज; कांग्रेस को लेकर भी बोले इसी दौरान तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “अब यह चुनाव आयोग नहीं, बल्कि गोदी आयोग या भाजपा की एक इकाई बन गया है।” तेजस्वी ने दावा किया कि आयोग की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है और वोट जोड़ने-हटाने की प्रक्रिया बेहद जटिल बना दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयुक्तों को बचाने के लिए संसद में ऐसा कानून पारित किया है, जिससे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई या मुकदमा न हो सके। तेजस्वी ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:48 IST
Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी ने चिराग पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #SubahSamachar